नए साल पर करें ये काम , होगी धन वर्षा

नए साल में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए . और उसके ही साथ लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी कि ऐसा करें इस नए साल कि उनके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे . दरसल नया साल एक नई शुरूआत होता है इसलिए नए साल में लोग ये जानना चाहते है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे उनके घर में धन की कमी न हो साथ ही सुख समृद्धि भी बनी रहे . तो चलिए बताते है आपकों
सूर्य देव की करें उपासना
हिंदू धर्म में सूर्य देव की पूजा विशेष महत्व रखती है. सुबह के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देना काफी शुभ माना जाता है. इसलिए नए साल की शुरूआत भी आप सूर्य देवता को अर्घ्य देने से करें. ऐसा करने से आपके घर और जीवन में साल भर खुशियां बनी रहेंगी और मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी.
तांबे के लोटे में रखें जल
नए साल में अपने घर में सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा सा केसर डाल दें. अब इस पानी को शिवलिंग पर चढ़ाएं. जल अर्पित करते समय ॐ महादेवाय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होगा और सभी नकारात्मक पूजा भी दूर होगी
घर में स्थापित करें तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है.तुलसी का घर में रहना शुभ होता है. ऐसे में नए साल की शुरुआत में अपने घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और रोजाना इसकी पूजा करें. इस उपाय को करने से आपके घर में सब मंगलमय होगा और धन वर्षा भी होगी.साथ ही संध्या तुलसी के पौधे पर दीपक भी जलाए.
साफ सफाई करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में साफ-सफाई रहने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक रूप से भी साफ-सफाई का महत्व है. इसलिए नए साल में अपने घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.खास तौर पर घर के मुख्य द्वार को साफ रखें, क्योंकि इसी मार्ग से माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है। साथ ही घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने से भी फायदा मिलेगा.
घर से हटाए खंडित मूर्तियां
नए साल से पहले घर की साफ-सफाई करते समय घर में मौजूद सभी टूटी-फूटी मूर्तियों को हटा देना चाहिए. साथ ही नए साल की शुरुआत भगवान गणेश के मंदिर के दर्शन के साथ करें. प्रथम पूज्य भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाने के बाद गरीबों में इसे बांटना लाभदायक रहेगा.
गायत्री मंत्र का जाप करें
नए साल में अगर आप अच्छी नौकरी और प्रमोशन पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो रोजाना 31 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. इस उपाय से न सिर्फ आपको मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि करियर में भी तरक्की हासिल होगीय
हनुमान जी को चढ़ाएं चोला
पवन पुत्र हनुमान की पूजा करने से कई समस्याओं से निजात मिलता है. साल के पहले दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है. ऐसे में साल की शुरुआत में बजरंगबली की पूजा और उन्हें चूल्हा चढ़ाने से काफी फायदा होगा. ज्योतिष के अनुसार साल में करीब दो बार हनुमान जी को चोला चढ़ाने से वह प्रसन्न होते हैं.
No Previous Comments found.