नहीं आया नहर में पानी तो ग्रामीण जुटे सफाई करने

शाहपुर - ब्लॉक के देशावाडी़ डैम में 15 नवंबर को ही पानी छोड़ा जाना था लेकिन आज तक भी जब पानी नहीं छोड़ा गया तो ग्रामीण खुद ही नहर की साफ-सफाई में जुट गए | आज डैम में पानी छोड़ा गया था लेकिन नहर में मिटटी भरी होने के कारण ग्रामीणों को खुद ही सफाई करने के लिए आगे आना पड़ा रामरतन वटके ने बताया कि 15 नवंबर को नहर चालू होने वाली थी लेकिन साफ सफाई नहीं होने से 26 नवंबर को नहर चालू की गई |इसके बाद भी नहर में मिटटी भरी होने  से पानी आगे बढ़ ही नहीं रहा था । इसके चलते नहर को फिर से बंद करना पड़ा निर्धारित समय पर पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था ।

डेम संचालन समिति के सदस्यों की अनदेखी के चलते किसानों को खेती की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था ग्रामीणों ने ऐसे में केवल समिति के भरोसे रहना उचित नहीं समझा और आत्मनिर्भर बन के संकल्प के साथ आज से वह खुद ही नहर की सफाई में जुट गए ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पहल से उन्हें पानी उपलब्ध हो सकेगा और फसल सूखने से बच सकेगी नहर में मिटटी भरी हुई है और ऐसे में यदि पानी छोड़ भी दिया जाए तो वह खेतों तक नहीं पहुंचेगा यही कारण है कि उन्हें खुद ही आगे आना पड़ा किसानों का कहना है कि वे सभी जिम्मेदारों को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है किसानों में इंदर सलाम,दीनू सलाम ,बिशन सलाम , जीवन धुर्वे ,देवेंद्र सलाम जोधा आहके, रूणा सलाम, दिनेश बारसे, कमलेश हनोते, सुकरज , मालती उइके ,महेश विश्वकर्मा, गिरीराज, आदि किसान उपस्थित थे । 

 संवाददाता: राजकुमार बारसे /विजय हनोते

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.