मुख्य चिकित्सा अधिकारी के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर पर जागरूकता अभियान चलाया गया

कुशीनगर: विषय एचआईवी, टीबी, कोविड-19 कैंसर हेपेटाइटिस बी सिफलिश STI इत्यादि गंभीर बीमारियों पर हो रहे भेदभाव उत्पीड़न एवं बीमारियों से बचाव के तथा रोकथाम पर लोगों को जागरूक किया गया एचआईवी फैलने का मुख्य कारण भी लोगों को बताया गया इस मौके पर संयुक्त जिला चिकित्सालय पडरौना कुशीनगर , अस्पताल के लैब टेक्नीशियन गौतम शर्मा जी डॉक्टर रिचा मैडम इत्यादि  LWS परियोजना के कार्यकर्ता drx नवरंग कुमार ,आकाश शुक्ला, अमूल्य रत्न कुशवाहा, सीपी निगम, इंद्रावती, कविता शर्मा, राजेन्द्र, रुकमणी, सुनीता शिर्वस्त्व, डीआरपी अमित मिश्रा, जोनल हरीश त्रिपाठी, जोनल अजित कुमार , दिनेश इत्यादि लोगो ने आयोजित कार्यकर्म को सफल बनाया।

रिपोर्टर : छोटेलाल भारती

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.