बीती रात करीब 9:00 बजे साइकिल सवार एक युवक को कार ने मारी टक्कर

नीमच : सिटी थाने में आने वाले गांव गीरदोडा में बीती रात करीब 9:00 बजे साइकिल सवार एक युवक को कार ने मारी टक्कर जिससे वह नीचे गिर गया और मौके पर वहां मौजूद भीड़ ने उसे एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय भेजा जहां जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने इलाज के दौरानउसे मृत घोषित किया और उसका पीएम कर शव परिजनों को स्वीकृत किया नीमच सिटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुएआगे की कार्रवाई में जुड़ गई है पता चला है कि कार ड्राइवर अपनी कार टोल टैक्स पर खड़ी कर वहां से वह भाग गया जिसे कि उसे कोई पकड़ा ना पाए नीमच सिटी पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटी।
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.