सुदखोरो द्वारा अवैध ब्याज वसूली करने धमकाने की शिकायते

नीमच : विभिन्न क्षेत्रों से सुदखोरो द्वारा अवैध ब्याज वसूली करने धमकाने की शिकायते प्राप्त हो रही है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है उकत घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा सूदखोरों के चुंगल से किसानों, व्यापारियों आम नागरिकों को निजाद दिलाने के अभियान ""मुक्ति प्रारंभ"" किया गया है इसलिए किसी भी आमजन को कोई सुदखोर प्रभावी व्यक्ति ब्याजखोर को अवैध वसूली करता परेशान प्रताड़ित करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नीमच पर दे07423 -228000/7049101042 पर अथवा किसी भी थाना क्षेत्र एवं अनुविभागीय पुलिस कार्यालय में शिकायत कर सकता है जिस पर बियाज खोरो के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी।
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.