जिला पंचायत अध्यक्ष का वाहन रोक कर के उतरे दबंगई और खुले आम दे डाली धमकी

नीमच : नीमच जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष का वाहन रोक कर के उतरे दबंगई और खुले आम दे डाली धमकी दिनदहाड़े हुई यह बड़ी घटना थार से रोक जमाने वाले को अब ढूंढ रही है पुलिस घटना नीमच सिटी थाना क्षेत्र की
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी चौहान को सरेआम धमकी दे डाली काले कलर की महिंद्रा कंपनी की गाड़ी में कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला पंचायत के अध्यक्ष को मामूली सी बात को लेकर उनके वाहन चालक को खुलेआम धमकी दे डाली शुक्रवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जी चौहान गांव दौवड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे वहीं से पुनः नीमच के लिए जब वह निकले तो भादामाता और उचेड के बीच करीब 7:30 एक गाड़ी पीछे से आईं M.P. 44 .C B. 3731 नंबर की गाड़ी पीछे से हान बजाती हुई आई और जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी के आगे लगा दी और उनके ड्राइवर देवेन को सरे आम गाली गलौज कर धमकी दे डाली और वहां से गाड़ी में बैठकर वहां से फोरन रफू चक्कर हो गए वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने वहां से नीमच सिटी के थाने में अपने ड्राइवर को जिन अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौज धमकी दी उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया और पुलिस प्रशासन ने प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी ।
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.