निःसंतान दम्पतियों की आशा--दिवा आईवीएफ लखनऊ की डायरेक्टर डॉ वैशाली जैन

 

निःसंतान दम्पतियों की आशा--दिवा आईवीएफ लखनऊ की डायरेक्टर डॉ वैशाली जैन 

 

धरती का भगवान यानि डॉक्टर यूं ही नहीं बन जाता इसके पीछे होती है कड़ी मेहनत और संकल्प जिसको साबित किया है देश की जानी मानी गायनेकोलॉजिस्ट और आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ वैशाली जैन जो आज के समय में निसंतान दम्पतियों के लिए एक वरदान बन चुकी हैं। 

कहते हैं न पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं और वैसा हुआ भी दिल्ली में जन्मी डॉ वैशाली जैन ने अपनी सारी पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की और मेहनत और लगन का परिणाम उन्होंने पहले ही प्रयास में चयनित होते हुए राजस्थान के जोधपुर शहर स्थित सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज से अपने मेडिकल करियर यानि एमबीबीएस की शुरुआत की। ने अपना MBBS मेहनत के दम पर आगे बढ़ते हुए सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज जोधपुर राजस्थान से पूरा किया और उसके बाद कभी मुड़कर भी नहीं देखा और महिलाओँ की शारीरिक समस्याओं को देखकर  सेवा भाव की ऐसी ललक लगी कि ठान लिया कि आगे की पढाई महिलाओँ की शारीरिक समस्याओं से जुड़े विषय पर की जायगी इसलिए अपनी एमडी की डिग्री उन्होंने प्रसूति और स्त्री रोग विषय में देश के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से पूरी की।

अपनी पोस्टग्रैजुएशन यानि एमडी की डिग्री के बाद सिलसिला आगे बढ़ा और डॉ वैशाली जैन को फ़िको (FICOG) और फीगो(FIGO) जैसे बड़े अंतराष्ट्रीय चिकित्सीय शैक्षिक संगठन द्वारा फेलोशिप दी गयी जिसकी ट्रेनिंग इन्होने इटली में जाकर पूरी की। इस दौरान इन्होने अपनी पीएचडी भी पूरी करते करते केजीएमयू, क्वीन मैरी, एरा मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित और बड़े चिकित्सा संस्थानो के  प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में बतौर सीनियर रिसर्च एसोसिएट और जूनियर कंसलटेंट कई सालों तक काम किया। और इस दौरान बचपन से मेधावी रही डॉक्टर वैशाली जैन ने अपनी पीएचडी भी आईवीएफ सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषय पर पूरी की।   

उसके बाद डॉ  वैशाली जैन ने अपनी ललक और मेहनत के बल पर आईवीएफ लेप्रोस्कोपी, हिस्ट्रोस्कोपी , उच्च जोखिम गर्भावस्था, जेनिटल कैंसर स्क्रीनिंग जैसी चिकित्सा विधियों पर महारत हासिल कर डाली। तमाम जिम्मेदार पदों पर काम करते हुए भी डॉ वैशाली जैन लगातार महिलाओं से जुडी शारीरिक समस्याओं पर रिसर्च करने का काम भी करती रही। जिसमे उनके कई रिसर्च पत्रों को राष्ट्रीय जनरल्स में स्थान मिला।

अपने काम को करने के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ वैशाली जैन इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी (आईएसओपीएआरबी) की सचिव, इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी। (आईएफएस)और इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन (ISAR)के कोषाध्यक्ष और कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चिकित्सा संगठनों में मिली अन्य जिम्मेदारियों को संभाल नज़र आ रही हैं। 

अपनीं तमाम जिम्मेदारी के साथ साथ वैशाली जैन आज के समय में महिलाओं की बीमारियों और गर्भावस्था से जुड़े कई मुद्दों पर पूरी ट्रेनिंग लेने के साथ साथ सैंकड़ो कार्यषालाओ को सम्बोधित करने और संचालित करने के भी अनुभव भी रखती हैं।इतने काम, अनुभव और बेहतर सेवायें देने के कारण उनको उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी वेन पटेल द्वारा फेमप्रेन्योर राइजिंग स्टार्स अवार्ड और डॉक्टर बीना माथुर स्वर्ण पदक सम्मान समेत कई बड़े सम्मानों से नवाज़ा गया। डॉ वैशाली जैन आज कई बड़े प्रतिष्ठित चिकित्सीय और सामाजिक संगठनों से भी जुड़कर अपनी जिम्मेदारी निभाती नज़र आ रही हैं। 

Divyavani Neuro and Maternity Clinic in Aliganj,Lucknow - ????????????????  ???????????????????????????????????????????? ???????????????????????? - Best Gynecology Clinics near me in  Lucknow - Justdial


इसके बाद डॉ वैशाली जैन ने उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवा आईवीएफ सेन्टर की शुरुआत की। 25 साल के ज्ञान और अनुभव के साथ आज डॉ वैशाली जैन देश की प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट और आईवीएफ एक्सपर्ट के रूप में प्रसिद्ध होते हुए निःसंतान दम्पतियों के लिए आशा की वो किरण बन गयी है जिसने हजारों महिलाओं को माँ बनने का सौभाग्य दिया है।इसलिए उनका चिकित्सा संस्थान दिवा आईवीएफ केवल राजधानी लखनऊ का ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण आईवीएफ सेण्टर के रूप में स्थापित हो चुका है। 

 

तो इस जीवन यात्रा से आपको भी समझ आ गया होगा कि डॉ वैशाली जैन को यूं ही निसंतान दम्पतियों के लिए वरदान नहीं कहा जाता क्योंकि उनके लिए चिकित्सा व्यवसाय नहीं वल्कि सेवा है। और वो चरितार्थ कर रही है कि सेवा परमो धर्म

 

अगर आप भी डॉ वैशाली जैन के माध्यम से अपने जीवन में लाना चाहते हैं खुशहाली तो जरूर संपर्क करें - 

DIVA IVF N FERTILITY CLINIC 

(उम्मीद से खुशियों तक)

B-1/45 SECTOR-J ,ALIGANJ,OPP RBI COLONY, Lucknow

CONTACT--7233006885

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.