INDIA गठबंधन को नीतीश ने दिया जख्म , चंडीगढ़ लगाएगा मरहम! INDIA की पहली परीक्षा आज

बिहार में तख्तापलट से INDIA गठबंधन को नि:संदेह बहुत बड़ा झटका लगा है जिसकी भरपाई करनी विपक्ष के लिए बहुत जरूरी है . वहीं चंडीगढ़ में मेयर में विपक्ष के पास नीतीश द्वारा मिले जख्म पर मरहम लगाने का सुनहरा मौका है .चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए पहली बार आप और कांग्रेस मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी है। अगर नंबरों का गणित सही बैठा तो चंडीगढ़ में कई वर्षों बाद बीजेपी को मुंह की खानी पड़ सकती है। वहीं  चंडीगढ़ में जीत से इंडिया गठबंधन को एक नई संजीवनी भी मिल सकती है। देश में इंडिया गठबंधन का पहला लिटमस टेस्ट आज चंडीगढ़ में होगा। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए देश में पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ चुनाव के मैदान में उतरी है। इस चुनाव पर पूरे देश के दिग्गज नेताओं कीनजरे टिकी हुई है।भारतीय जनता पार्टी हर हाल में यह चुनाव जीनते का प्रयास कर रही है तो वहीं INDIA गठबंधन की कोशिश है कि इस चुनाव में जीत हासिल कर पूरे देश में प्रोजेक्ट किया जाए।

chandigarh-municipal-corporation-election-results-2021 - LIVE: चंडीगढ़ निगम  चुनाव में आप का डंका, भाजपा के मेयर खुद हारे; कांग्रेस-अकाली भी पिछड़े,  पंजाब न्यूज

जीत के प्रति केजरीवाल है आश्वस्त
INDIA गठबंधन में चंडीगढ़ होने जा रहे मेयर चुनाव के प्रति काफी गंभीर नजर आ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन की पहली जीत की खुशी मंगलवार को चंडीगढ़ से आएगी। गठबंधन मेयर चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है। 

वहीं APP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एक एक पल की अपडेट ले रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर गठबंधन यह चुनाव जीत जाता है तो INDIA गठबंधन को बहुत राहत मिलेगी, क्योंकि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार INDIA गठबंधन से अलग होकर कर गठबंधन को एक बड़ा झटका दिया है और बीजेपी का दामन थामकर बिहार में बीजेपी की भूमिका बड़ा दी है। ऐसे में चंडीगढ़ की जीत INDIA गठबंधन के जख्म पर मरहम लगाने का काम कर सकती है। हालांकि, बीजेपी भी इस चुनाव को जीतें के लिए एड़ी चोटी का  जोर लगा रही है .वह किसी भी कीमत पर चुनाव हराना नहीं चाहेगी। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.