नीतीश कुमार ने ठुकराया प्रस्ताव ,विपक्षी दल के संयोजक बने खरगे
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनैतिक पार्टियां पूरी ताकत झोकती हुई नजर आ रही हैं .वहीं लोकसभा के चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन के दलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीट बंटवारे के एजेंडे पर आज बैठक की. बैठक में मौजूदा सरकार को टक्कर देने की रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया .और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई.साथ बैठक में गठबंधन के नेताओं ने संयोजक के नाम पर भी चर्चा की गई .और गठबंधन के संयोजक का प्रस्ताव बिहार के मुख्यमंत्री को दिया गया .जिसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया .जिसके बाद खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष चुना गया .
लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां कमर कस कर पूरी तरह से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। और इसको लेकर आज इण्डिया गठबंधन द्वारा एक बैठक आयोजित की गई .जिसमे सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई । हालांकि,विपक्षियों की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, लेकिन इसमें भाजपा को लोकसभा चुनाव में कैसे कड़ी टक्कर दें और कहाँ कौन-सी सीट किस पार्टी के प्रत्याशी को देना सही होगा आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भाग लिया.साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन और पार्टी नेता कनिमोझी करुणानिधि ने चेन्नई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया.
No Previous Comments found.