नोएडा मीडिया क्लब में WTC बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ने कहा भूटानी से उम्मीद

नोएडा : नोएडा मीडिया क्लब में WTC बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने मोर्चा खोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। बायर्स ने WTC बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए है।कहा कि करोड़ों रुपए ले लिया लेकिन आज तक हमें ऑफिस नहीं मिला है। बायर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सैकड़ो ऐसे बायर्स है जो पैसे देने के बाद आजतक अपने ऑफिस के लिए तरस रहे है। हमने कई बार पुलिस से भी शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बायर्स ने कहा कि हम आने वाले समय को लेकर सोच विचार कर रहे है। WTC के चेयरमैन आशीष भल्ला ने करोड़ों रुपए बायर्स से लिया ओर खूब मोज मस्ती की लेकिन एक बार भी बायर्स का नहीं सोचा है। आशीष भल्ला ने अपनी प्रॉपर्टी को भूटानी में शिफ्ट किया है। लेकिन कुछ बायर्स का कहना है कि हमे बिलकुल भी यकीन नहीं है हमे अपने पैसे वापस चाहिए। बायर्स अपने पैसे वापस कराने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमें अब प्रॉपर्टी नहीं चाहिए।
कुछ बायर्स ने भूटानी पर जताया भरोसा
प्रेस कांफ्रेंस में शामिल कुछ बायर्स ने भूटानी ग्रुप पर भरोसा जताया है उन्होंने कहा कि हमे अब विश्वाश है कि हमारा पैसा बच सकता है। और हमे हमारे पैसे के बदले ऑफिस मिल सकते है। बायर्स सुजीत कुमार ने बताया कि मैने 2018 में मेने WTC बिल्डर के यहां लाखों रुपए इन्वेस्ट किया था मुझे अपना पैसा डूबता हुआ नजर आ रहा था लेकिन भूटानी के आने से अब मुझे थोड़ी राहत मिली है हमारी उम्मीद जग गई है भूटानी ने हमसे कहा की आप हमारी इन शर्तों पर फॉर्म भर दीजिए जिसके बाद हमने इस तरह का काम कर दिया है अब हमें उम्मीद है कि हमारी यूनिट मिल जाएगी आशीष कुमार बताते हैं कि हमने सरकार से गुहार लगाई है व बिल्डर से भी कहा है कि जल्द से जल्द हमारे ऑफिस बनाकर हमें दे दिए जाएं पिछले काफी दिनों से हम अपने ऑफिस के लिए इंतजार कर रहे हैं।बायर्स तरुण रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दुबई से मेरे भाई ने WTC में लाखों रुपए इन्वेस्ट किया था हम काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन हमें कुछ उम्मीद नजर नहीं आ रही थी अब भूटानी में शिफ्ट होने के बाद हमें फोन और मैसेज आए इसके बाद मैं खुद जाकर देखा और बातचीत की है अब हमें उम्मीद है की भूटानी से जल्द से जल्द हमारी यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी और हमें मिल जाएगी।WTC के चेयरमैन आशीष भल्ला को ईडी ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था आशीष भल्ला को रिमांड पर लिया गया है। आशीष भल्ला पर करोड़ों रुपए का गबन करने का आरोप है जिसके आधार पर ईडी ने अलग अलग ठिकानों पर जांच पड़ताल शुरू की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल विपुल गुप्ता का कहना है कि आशीष भल्ला एक महाठग उसने हमें विदेश की बनी बिल्डिंगों को दिखाकर ऊंचे ऊंचे सपना में ले लिया और करोड़ों रुपए ठगा है। 2014 में बायर्स ने करोड़ों रुपए दिया लेकिन आज तक आशीष भल्ला ने किसी भी तरह से किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करके नहीं दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बायर्स ने गुहार लगाई है कि जिस तरह से अंसल बिल्डर पर कार्रवाई हो रही है इसी तरह से WTC बिल्डर पर कार्रवाई की जाए और बायर्स का पैसा वापस कराया जाए।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.