नोएडा में दा राज भवन के ऑफिस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 62 में दा राजभवन के ऑफिस पर मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पहुंचे इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान देवेश चंद्र ठाकुर ने दा राज भवन के ऑफिस का उद्घाटन किया और कहा कि बिहार के लोग तरक्की कर रहे हैं हमें ज्यादा खुशी हो रही है सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुसलमानो को गुमराह करने में लगा हुआ है पहले के लोगों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा किया है आज तक गरीब मुसलमान को ना कॉलेज ना हॉस्पिटल ना एकेडमी मिली है लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और मजदूर मुसलमान को आगे बढ़ाने के लिए सोचा है जिसके लिए संशोधन किया गया है। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से एक बार सरकार बनेगी हम इस चुनाव को अपने काम और विकास पर लड़ने जा रहे हैं जब हम जनता के बीच जाएंगे हम अपने काम के बदले वोट मांगेंगे हमें उम्मीद है जनता हमें सपोर्ट और समर्थन करेगी। देवेश चंद्र ठाकुर से जब उनके पिछले बयान के बारे में पूछा गया कि अपने चुनाव जीतने के बाद यह कहा था कि मुसलमान और यादव मुझे काम की उम्मीद ना करें तो इस पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वह चुनाव के जीतने के बस की बात थी मेरे लिए सब बराबर है मेरे घर आज भी 400 से 500 लोग रोजाना आते जाते हैं हम किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करते। आपको बताते चलें नोएडा के सेक्टर 62 में दा राजभवन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने ऑफिस का उद्घाटन जनता दल यूनाइटेड के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से कराया है इस दौरान दा राजभवन के डायरेक्टर रोहित राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कंपनी पिछले 15 सालों से झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली में काम कर रही है हमने हमेशा लोगों का विश्वास जीता है हम भरोसे के चलते ही आगे बढ़ रहे हैं अब नोएडा में ऑफिस की शुरुआत की गई है लोग हमसे हमारी वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं हमारी कंपनी को अच्छे घर और ऑफिस बनाने के लिए जाना जाता है। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के 15 साल के शासन को बिहार की जनता भूल नहीं सकती इसीलिए वह उन दिनों को याद करते हुए भाजपा और नीतीश कुमार को वोट कर रही है और हमारे साथ बिहार के सभी दल है जिसमें जीतन राम मांझी और चिराग पासवान भी शामिल है हम इस विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ जीत रहे हैं।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.