धानुक समाज को नहीं मिला उसका जायज हक
नोएडा : सेक्टर-50 में धानुक समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.आर. वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में समाज के लोगों को एक मंच पर लाने और उनकी सामाजिक-राजनीतिक भागीदारी को लेकर गहन चर्चा हुई बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के.आर. वर्मा ने कहा कि धानुक समाज को आज तक राजनीति में उसका जायज़ हक नहीं मिला है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि देश की राजनीति में समाज की बराबर की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि धानुक समाज के योग्य लोगों को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में टिकट दिया जाना चाहिए उन्होंने जानकारी दी कि आगामी दिनों में दिल्ली में धानुक समाज का एक बड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से हजारों लोग शामिल होंगे। यह कार्यक्रम समाज की एकजुटता और अधिकारों की आवाज़ को मजबूत करेगा।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव सहित संस्था के कई पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में समाज को संगठित करने और राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।
रिपोर्टर - लखन यादव

No Previous Comments found.