'मेरा रेट पूछा गया', गंभीर आरोप लगाकर बयान से पलटी लड़की

NEHA MISHRA

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल घूमने आई एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक महिला ने दावा किया है कि सोमवार की रात को जब वह, उसका पति और देवर नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के बाहर थे, तो एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने एक महिला के साथ उसका "रेट" पूछा. जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झगड़ा हुआ, मौके पर वहां पुलिस पहुंची और उन्हें थाने ले गई. लड़की ने रोते ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया था, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया लेकिन अब लड़की का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रही है कि कैसे दोनों के बीच समझौता हो गया.

युवती पहले बोली कि मॉल में मेरा रेट पूछा फिर मामला पलटा! नोएडा के वायरल  वीडियो की पूरी कहानी - Noida Viral Video Woman Allegedly Asked Her Rate  Outside Mall and later

पहली वीडियो में महिला ने अपने अनुभव वर्णन किया और सवाल किया कि 'क्या यें वो न्याय है जिसकी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी'. वीडियो में महिला ने कहा, "जब मैं अपने पति और देवर के साथ खड़ी थी, तो एक व्यक्ति ने मुझसे मेरा रेट पूछा. उस व्यक्ति के साथ आई एक महिला ने हमें धमकाते हुए कहा कि उसके पिता और मामा डीएसपी हैं. मैंने महिला से कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है. मैंने उससे कहा कि तुम्हारे साथ आए व्यक्ति ने मेरा 'रेट' पूछा है. क्या इस तरह का व्यवहार किसी पति और देवर को गुस्सा नहीं दिलाएगा? जब उन्होंने उस पर चिल्लाया, तो महिला ने हमें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया." 

 

लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर राजनीति शुरू हो गई. कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया. लड़की का वीडियो शेयर कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि ये है नोयडा की एक बहू की पुकार. उप्र में बहन, बेटी, बहू कोई भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि थाने, शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये 'आर्थिक लक्ष्यों' की पूर्ति में लगे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के लिए, इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि प्रदेश की एक नारी सिसकी भरभर कर अपने मान-सम्मान की रक्षा हेतु वीडियो के द्वारा गुहार लगा रही है. भाजपा भ्रष्ट-व्यवस्था का पर्याय बन गयी है.

हालांकि अब लड़की ने एक और वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने कहा है कि 'कहासुनी के बाद पुलिस हमें अपने साथ लेकर आ गई. दोनों के बीच में समझौता हो गया है. जो वीडियो मैंने पहले शेयर किया था, वो किसी के कहने पर और बढ़ा-चढ़ाकर डाल दी थी. अब हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं.' 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.