महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष करते हैं ज्यादा शॉपिंग, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
यूं तो सब लोगों का मानते हैं कि महिलाएं सबसे अधिक शॉपिंग करती है लेकिन एक सर्वे से पता चलता है कि पुरुष ऑनलाइन शॉपिंग पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. पुरुष महिलाओं की तुलना में ऑनलाइन शॉपिंग में 36 फीसदी अधिक खर्च करते हैं.
ये तो सभी को पता है कि महिलाओं को शॉपिंग बहुत अधिक पसंद करती है, लेकिन ये नहीं कह सकते हैं महिलाएं ही अधिक शॉपिंग करती हैं. हाल ही में जारी IIM-अहमदाबाद के एक सर्वे से पता चलता है कि पुरुष, महिलाओं से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग पर खर्च करते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
शॉपिंग पर 36% कम खर्च करती है महिलाएं
आईआईएम-अहमदाबाद के एक सर्वे में ये बात निकल कर सामने आई है कि महिलाएं पुरीष की तुलना में शॉपिंग पर 36% कम खर्च करती है. इस ऑनलाइन सर्वे में 25 राज्यों के 35 हजार रिस्पान्डन्ट को शामिल किया गया और पाया गया कि पुरुषों ने ऑनलाइन शॉपिंग पर एवरेज 2,484 रुपये खर्च किए जोकि महिलाओं द्वारा खर्च किए गए 1,830 रुपये से 36% अधिक है. IIM के सेंटर फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (CDT) की रिपोर्ट 'डिजिटल रिटेल चैनल्स एंड कंज्यूमर्स: द इंडियन पर्सपेक्टिव' रविवार को लॉन्च की गई है.
फैशन वियर की खरीदारी एम् भी पुरुष आगे
IIM की रिपोर्ट के मुताबिक 47% पुरुषों और 58% महिलाओं ने फैशन वियर की खरीदारी की जबकि 23% पुरुषों और 16% महिलाओं ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी की. मुंबई, दिल्ली,चेन्नई आदि जैसे टियर-1 शहरों की तुलना में टियर-2 शहरों लखनऊ,जयपुर, कोच्चि, नागपुर,आदि से फैशन पर 63% अधिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर 21% अधिक ऑनलाइन खर्च किया गया.
No Previous Comments found.