अब नफरत नहीं, बदलाव की राजनीति होगी...सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए उन्हे बिहार विधानसभा चुनाव का स्टार प्रचारक नही स्टार विभाजक करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे विभाजक नीतियों को अपनानी वाली भाजपा का साथ नही देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव के वक्त समाज के विभाजित करने की नीति अपनाती है जिससे लोगो का असल मुद्दों से ध्यान भटक जाता है और भाजपा को राजनीतिक लाभ मिलता है।
सपा मुखिया ने लगाए ये आरोप-
सपा मुखिया ने कहा भाजपा की कार्यशैली लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ बिहार मे लोगो को बांटने की कोशिश कर रहे है जबकि समाज को एकजुटता की जरूरत है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनता को वादे औऱ नारे दे कर सिर्फ बहलाने का काम कर रही ही है। बिहार औऱ उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है। उन्होंन कहा अब नफरत नहीं, बदलाव की राजनीति होगी। भाजपा नेताओं के पास न कोई विजन है और न ही कोई एजेंडा।
सीएम योगी बिहार में करेंगे जनसभाएं
बता दें कि बिहार चुनाव के लिए 200 से ज्यादा नेता भेजे जा रहे हैं, जो विधानसभा की 243 सीटों पर जाकर अपना काम करेंगे। पहले चरण के 121 सीटों पर नामांकन भी हो चुका है। इसी को देखते हुए बिहार चुनाव में तमाम नेताओं के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री हो गई है। सीएम योगी बिहार के दानापुर और सहरसा में बीते दिनों जनसभाएं करके पार्टी और गठबंधन के पक्ष में समा बांध चुके हैं। वहीं, अब सीएम योगी बिहार चुनाव के लिए करीब 18 से 20 सभाएं और रोड-शो करेंगे। सीएम योगी मुख्य रूप से बिहार की उन सीटों को अपनी तेज-तर्रार छवि और वाणी से साधने का प्रयास करेंगे, जहां पर एनडीए थोड़ा कमजोर स्थिति में होगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई राज्यों में जाकर सीएम चुनाव प्रचार कर चुके हैं।
No Previous Comments found.