प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल का जन्मदिन वार्ड 13 में धूमधाम से मनाया गया

ओबरा - सोनभद्र- समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल का जन्म दिवस ओबरा नगर के वार्ड संख्या 13 स्थित साईं मंदिर परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि उत्सव को दलित समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मनाया गया, जिससे आनंद और भी बढ़ गया। कार्यक्रम की शुरुआत में लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामकरण निर्मल के संघर्षपूर्ण जीवन, सामाजिक न्याय की लड़ाई और दलित समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को लोगों के सामने रखा। वक्ताओं ने बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने डॉक्टर की उपाधि हासिल की और आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अत्यंत प्रिय नेताओं में उनकी गिनती होती है। डॉ. निर्मल के जन्म दिवस पर बच्चों के साथ केक काटकर मिठाई और केक वितरित किया गया। इसके बाद बच्चों को कॉपी, पेंसिल, पेन, रबर और कटर प्रदान किए गए। बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र "शिक्षित बनो, संगठित बनो" का संदेश भी दिया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 13 के सभासद व लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजीत कन्नौजिया द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ज्यूतेश गौतम ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम और विशिष्ट अतिथि युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन सिंह कश्यप उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने डॉ. निर्मल के संघर्षों, सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दलित समाज को सशक्त बनाने में उनकी अहम भूमिका को याद करते हुए लोगों से प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्डवासी, नगरवासी और बच्चे मौजूद रहे। साईं मंदिर का परिसर उत्सव, खुशी और सामाजिक एकता के रंगों से सराबोर दिखाई दिया।

रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.