राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में छात्रवृत्ति बायोमैट्रिक की अंतिम तिथि 30 दिसंबर

ओबरा : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा प्रशासन ने छात्रवृत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। महाविद्यालय द्वारा बताया गया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति आवेदन भरकर फाइनल सबमिट तो कर दिया है, लेकिन अब तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूरी करते हुए आवेदन जमा नहीं किया है।

महाविद्यालय प्रशासन ने ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को 30 दिसंबर 2025 तक अंतिम अवसर प्रदान किया है। निर्धारित तिथि तक बायोमैट्रिक कराते हुए छात्रवृत्ति फार्म जमा न करने की स्थिति में आवेदन अग्रसारित न होने या रिजेक्ट होने या छात्रवृत्ति न मिलने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित छात्र-छात्रा की होगी।प्रशासन ने सभी संबंधित विद्यार्थियों से समय रहते महाविद्यालय पहुंचकर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।

रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.