ओबरा विधानसभा अपना दल एस पश्चिमी जोन मासिक बैठक सम्पन्न

ओबरा : ओबरा विधानसभा क्षेत्र 402 के पश्चिमी जोन की मासिक बैठक सोमवार को बेलगड़ी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष मोतीलाल सिंह गोंड ने की। बैठक का आयोजन विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य सुखदेव पनिका के आवास पर किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि शिवदत्त दुबे, जिला महासचिव एवं सह प्रभारी ओबरा विधानसभा 402 उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल (एस) संगठन को गांव-गांव, गली-मोहल्लों तक मजबूत करना सभी कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्ग की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

वहीं विशिष्ट अतिथि प्रभु नाथ खरवार, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को सेक्टर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की और युवा साथियों का उत्साहवर्धन किया। बैठक के दौरान कई नए अध्ययनरत युवाओं ने अपना दल (एस) की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर संगठन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
बैठक में पश्चिमी जोन क्रमांक 97 भरहरी से लेकर ओबरा बिल्ली मारकुंडी 187 तक के क्षेत्रों को सेक्टरवार वर्गीकृत किया गया। कुल 10 सेक्टर एवं 91 बूथों का गठन किया गया।

बैठक का संचालन हीरामणि सिंह गोंड, उपाध्यक्ष ओबरा विधानसभा पश्चिमी जोन द्वारा किया गया। बैठक में सुखंबर राव, सूरज प्रजापति (आईटी मंच विधानसभा अध्यक्ष), कमलेश जायसवाल, सुखदेव पनिका, रामू प्रसाद, निर्भय कुमार, रामप्रवेश शर्मा, बलिराम सिंह, प्रभात, रामनरेश,रामलालित,शंभू गुप्ता, तुलसीदास प्रजापति, श्रीराम (बीडीसी),निर्मला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जोन अध्यक्ष मोतीलाल गोंड ने कहा कि यह बैठक संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की दिशा में अत्यंत उपयोगी साबित हुई।

रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.