ओबरा कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर एनएसएस–एनसीसी की रैली

ओबरा : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए महाविद्यालय, जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिए जाते हैं।

प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया। रैली में एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और “सड़क सुरक्षा—जीवन सुरक्षा”, “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं” जैसे स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. आलोक यादव, डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विकास कुमार, एनएसएस एवं एनसीसी प्रभारी डॉ. सचिन कुमार, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. विभा पाण्डेय सहित अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे। साथ ही राजेश्वर रंजन, महेश पांडेय, अरुण, कुंदन, मनीष, सरफुद्दीन सहित कर्मचारीगण तथा अदिति, राखी, अंकिता, रघुराज, हृदय सहित छात्रावास के छात्र एवं महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं रैली में शामिल रहे। रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया और लोगों से सुरक्षित यातायात अपनाने की अपील की 

रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.