अब ONLINE होने निकाह...

कहते हैं दुनिया में हर किसी के लिए ऊपर वाले ने उसके जीवनसाथी को धरती पर भेजा है. वहीं जीवन बीतने के लिए कई लोग अपने लिए बेहतरीन जीवनसाथी की तलाश करते हैं. और जिसे अपने लिए हमसफ़र मिल जाता है वो उससे जल्द से जल्द शादी कर अपना घर बसा लेता है. हालाँकि अगर हम बात करे शादी की तो दुनिया भर में कई तरह की शादियाँ होती हैं. हर धर्म की अलग अलग तरह की रस्मे रिवाज़े होती हैं. हर धर्म में शादी करने के अलग अलग तरीके हैं. अपने कई तरह की अलग अलग तरह की शादियाँ देखी होंगी. लेकिन क्या अपने कभी ऑनलाइन शादी देखी हैं? आज हम आपको एक ऐसी ही शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी अपनी हसी को रोक नहीं पाएंगे. 


दरअसल, मामला बिहार का है जहाँ 12वी कक्षा में पढ़ने वाले दो बच्चों ने WHATSAPP पर ही निकाह कर लिया. जिसके बाद वो साथ रहने की जिद पर अड़ गए. बता दें कि दोनों ने एक दुसरे को WHATSAPP के मध्य से एक दुसरे को 3 बार "कुबूल है" बोलकर निकाह को सच मान लिया और इतना ही नहीं बल्कि लड़का तो उसे अपनी बीवी मान घर परिवार से विरोध कर उसे साथ रहने की जिद पर अड़ा हुआ है. दोनों के परिजन इस चैट वाले निकाह को लेकर पुलिस की मदद मांग रहे हैं. उन्होंने पुलिस से इन दोनों को समझने कि गुहार लगाई है. मुजफ्फरपुर नगर थाने में रविवार को प्यार में पागल लड़के ने दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. फिलहाल थाने आए परिजनों के आग्रह पर लड़के को काफी समझाया गया है. वह प्रेमिका से किसी भी कीमत पर निकाह करने की जिद पर अड़ गया. लड़का पंकज मार्केट का निवासी है, जबकी प्रेमिका बोचहां थाना क्षेत्र की है. लड़के की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. उसका कहना था कि उसका भाई प्यार में इस कदर पागल हो चुका है कि उसने अपने माता-पिता और पूरे परिवार से दूरी बना ली है. पुलिस की उसे घंटों समझाने की कोशिश, पर वह नहीं माना.पुलिस ने लड़के को थाने बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की. इसमें लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट मिले.मालूम हुआ कि दोनों अलग- अलग समुदाय से हैं लेकिन लड़की उसे पति मानकर उसके लिए सिंदूर लगाती थी.

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.