75वें गणतंत्र दिवस पर सीएम धामी ने लाल बाग मैदान में शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज
देश इस बार 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है .इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाल बाग मैदान में शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और पूरा राष्ट्रगान भी गाया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर 75वें गणतंत्र दिवस की बधाईओं से भरी दो पोस्ट की और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा- आइए लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी संकल्पित हों। सोशल मीडिया पर जारी हुए वीडियो में सीएम की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं।
धामी ने कुछ इस अंदाज में दी 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने एक्स हैंडल पर दो पोस्ट कर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। धामी ने पहली पोस्ट में लिखा- आप समस्त प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। और आगे लिखा हमारा कर्तव्य है कि हम सभी सदैव न्याय ,स्वत्रंता ,समानता और संप्रभुता के मूलभूत लोकतंत्र आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध रहें। आइए, लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी संकल्पित हों। जय हिन्द !
वीडियो के माध्यम से दी 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इमेज के साथ एक्स पर वीडियो पोस्ट की। सीएम ने वीडियो के साथ लिखा है- आप सभी प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! जय हिन्द! मुख्यमंत्री धामी ने अपने वीडियो के जरिये देशवासियों में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए जाग्रत किया है।
No Previous Comments found.