2025 में ये हैं एक्शन-ड्रामा OTT पर करेंगे धमाका

साल 2024 के खत्म होने का काउंटडाउन शुरू हो ही गया है. मनोरंजन जगत में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए भी आने वाला साल काफी मजेदार रहने वाला है. ऐसे में जो लोग मूवीज और वेब के शौकीन है, उनके लिए आने वाला साल बहुत खास होने वाला है, आइए बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आने वाले साल में रिलीज होने वाली है. 

पाताल लोक 2 
साल 2020 में रिलीज हुई सुपरहिट वेब सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन 4 साल के बाद जनवरी 2025 में रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज को प्राइम  वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Paatal Lok Season 2 | Coming Soon on Prime Video | . : r/IndianOTTbestof

नाइट एजेंट सीजन 2  
पीटर सदरलैंड स्टारर स्पाई थ्रिलर नाइट एजेंट का दूसरा सीजन 23 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में शानदार कहानी और एक्शन सीक्वेंस को दिखाया जाएगा. 

The Night Agent Season 2: Release Date,Teaser Trailer, Photos, Cast and  News - Netflix Tudum

द फैमिली मैन सीजन 3
सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन को साल 2025 में प्राइम वीडियो पर रिलीज किाया जाएगा. मनोज बाजपेयी की एक्शन ड्रामा सीरीज का फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं.

The Family Man 3 OTT Release: क्या अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी द फैमिली  मैन सीजन 3? सामने आया लेटेस्ट अपडेट

स्ट्रेंजर थिंग्स 5
नेटफ्लिक्स की मोस्ट फेवरेट वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां सीजन साल 2025 के अक्टूबर या नवंबर में रिलीज किया जाएगा. यह सीरीज एक फैंटेसी-थ्रिलर ड्रामा है और फैंस के बीच काफी क्रेज है.

Stranger Things Season 5: Netflix release date, plot, new cast members and  other details

मटका किंग 
विजय वर्मा की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मटका किंग को साल 2025 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि, रिलीज डेट की कोई अपडेट नहीं आया है. 

Matka King: Web series release date, starcast, plot and more

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.