बिहार में सियासी सरगर्मी के बीच औवैसी ने दिया बड़ा बयान...

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव को लेकर जहां एक ओर चुनाव आयोग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भले ही चुनावी तारीखों की घोषणा में अभी कुछ महीनों का समय हो, लेकिन इससे पहले ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है।
इन सब के बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एक बड़ा बयान दिया। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार में महागठबंधन के नेताओं से संपर्क किया है। उनका कहना है कि बिहार में किसी भी कीमत पर आगामी चुनाव में एनडीए को सत्ता में लौटने से रोका जा सके।
महागठबंधन के नेताओं को लेना है फैसला-
असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि AIMIM के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के नेताओं से संपर्क साधा है। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। ओवैसी ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कुछ नेताओं से बात की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम नहीं चाहते कि बीजेपी या एनडीए बिहार की सत्ता में वापस आए। अब यह फैसला उन राजनीतिक दलों पर निर्भर है, जो एनडीए को बिहार की सत्ता में लौटने से रोकना चाहते हैं।
'सभी सीटों पर भी लड़ने को तैयार'-
वहीं, ओवैसी ने यह भी साफ किया कि अगर वे (महागठबंधन) तैयार नहीं हैं, तो मैं हर सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। आने वाले समय का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या का सटीक एलान करना जल्दबाजी होगी। ओवैसी ने कहा कि हमने पहले भी साथ आने की कोशिश की है और इस बार भी कर रहे हैं, ताकि ये लोग बाद में दोष ना दे सकें।
बता दें कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र में मजबूत स्थिति रखने वाली एआईएमआईएम को साल 2022 में बड़ा झटका लगा है। इस दौरान ओवैसी की पार्टी के चार विधायक तेजस्वी यादव की आरजेडी में शामिल हो गए। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी न सिर्फ सीमांचल बल्कि उससे बाहर भी उम्मीदवार उतारेगी।
No Previous Comments found.