भारत पर हमला करना तो दूर सोच भी नहीं सकता पाकिस्तान , ये रही सच्चाई !

पहलगाम हमले को लेकर पूरी दुनिया में उबाल है .केवल भारत ही नहीं बदले की आग में जल रहा बल्कि भारत का साथ दे रहे हैं भारत के खास 4 दोस्त .जो पाकिस्तान की छाती पर पैर रखने के लिए तैयार है .. इतनी ही नहीं पाकिस्तान की धरती पर भी पाकिस्तान के दुश्मन फल फूल रहे हैं ..  पाकिस्तान सिर्फ भारत का ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बन चुका है। आतंक का अड्डा, झूठ का बादशाह, और भरोसे के नाम पर फेल देश!बंटवारे के बाद पाकिस्तान को मौका मिला था — खुद को मजबूत करने का, देश को आगे ले जाने का। लेकिन उसने चुना जंग का रास्ता, कश्मीर का लालच, और आतंक का साथ ...जिसके बाद तीन बार युद्ध भी हारा, फिर भी कश्मीर की रट छोड़ने को तैयार नहीं है ... पाकिस्तान भारत की चुप्पी को कमजोरी समझता रहा , लेकिन लेकिन अब ऐसा जवाब मिलेगा ..कि पाकिस्तान बोलने लायक भी नहीं रहेगा .. 

 

Iran-Pakistan War: क्या ईरान-पाकिस्तान में शुरू हो गई जंग? दोनों ओर से  एयरस्ट्राइक... जानिए मिलिट्री पावर में कौन भारी? - is war started between  iran and pakistan know ...

पाकिस्तान जो भारत पर हमला करने का सपना देखता है ..उनकी औकात क्या है ..चलिए आपको बताते हैं . पाकिस्तान की औकात इतनी ही कि उसे अपने ही देश के लोगों से डरना पड़ता है ...पाकिस्तान में सेना, आईएसआई और आतंकियों की तिकड़ी मिलकर वहां , लोकतंत्र का गला घोंट चुकी है...सरकार कमजोर है, सेना हावी है, और आतंकवादी तो अपने मालिक की भी नहीं सुनते......इसीलिए कभी उसका एक हिस्सा बांग्लादेश भी उससे अलग हो गया था ...और अब बलूचिस्तान भी अलग देश बनना चाहता है, और खैबर पख्तूनख्वा पर तो आतंकियों का राज चलता है...जब अफगानिस्तान में लोकतंत्र था, तो पाकिस्तान तालिबान को पालता रहा और अब जब तालिबान खुद अफगानिस्तान की सरकार है, तो पाकिस्तान से रिश्ते बिगड़ चुके हैं..सीमा पर गोलीबारी आम बात हो गई है...हर तरफ से घिरा पाकिस्तान अब ना इधर का है, ना उधर का....यूरोपीय संघ हो या अन्य पश्चिमी देश, सब अब पाकिस्तान को शक की नजर से देखते हैं।अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, आतंकियों को पालना और अपने ही लोगों पर जुल्म — सब कुछ दुनिया देख रही है..... 

India vs Pakistan: दोनों देशों के बीच क्या-क्या हुआ था समझौता? - Lalluram

वहीं दूसरी तरह भारत का पूरी दुनिया में डंकाबज रहा है ..अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश भारत के इशारे पर जंग का ऐलान तक कर सकते है ..फिर भी पाकिस्तान है कि भारत से जीत का सपना देख रहा है ....कश्मीर को अपना समझ रहा है .. 

पाकिस्तान आज चारों तरफ से घिरा हुआ है — दुश्मन बाहर भी हैं और अंदर भी।जहां दुनिया आगे बढ़ रही है, वहीं पाकिस्तान अब भी नफरत, आतंक और सत्ता के लालच में फंसा है .... पाकिस्तान के बाद इतना रूपया भी नहीं है कि वो जंग को झेल पाए...इलीलिए अह कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने IMF से 11 हजार करोड़ रुपए की भीख मांगी है. जिसका फैसला 9 मई को लिया जाएगा. लेकिन पाकिस्तान को याद रखना होगा कि जो मुल्क दूसरों की तबाही के ख्वाब देखता है, वो खुद कभी चैन की नींद नहीं सो सकता।भारत की शांति को कमजोरी समझने की भूल पाकिस्तान ने बार-बार की है — और हर बार उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ी है और इस बार भी वहीं होगा ....

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.