उपायुक्त ने सभी योजनाओं को तय समय पर पूर्ण करने का दिया निर्देश

पाकुड़  : उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों के साथ मनरेगा एवं 15 वें वित आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही बैठक में उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना वित्तीय वर्ष-2025-26 में 60 प्रतिशत पीट डिगिंग दिनांक 22 मई तक करेंगे तथा घेराबंदी, सी०पी०टी०, प्राक्कलन के अनुरूप सी०आई०बी० करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वीकृत बिरसा हरित ग्राम योजना को चालू करते हुए मस्टर रॉल निर्गत करने का निदेश दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना वित्तीय वर्ष-2025-26 में 2, 4, 5 एवं 10 एकड़ की योजनाओं में ड्रोन कैमरा से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। आवास योजना के तहत प्रथम किस्त विमुक्त अबुआ आवास योजना को चालू करने तथा मस्टर रॉल निर्गत करने हेतु सभी अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए हल्कावार टीम गठन कर हल्का कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सेवक के माध्यम से अबुआ आवास के लाभुक का खाता प्लट संग्रहन करने का निर्देश दिया गया, ताकि MIS में वर्क कोड जेनरेट किया जा सके। मानव दिवस सृजन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पाकुड़ जिला को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में मस्टर रॉल शून्य नहीं हो, इस पर नियमित अनुश्रव करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना कार्य में जे०सी०बी० मशीन का उपयोग करना वर्जित है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मनरेगा योजना में जे०सी०बी० का उपयोग नहीं हो अन्यथा जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मनरेगा कार्य हेतु सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के माध्यम से सभी पुरानी लंबित योजनाओं को दिनांक-22 मई तक 97 प्रतिशत योजनाओं को MIS में बंद कराने का लक्ष्य दिया गया, उपायुक्त मनीष कुमार ने 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों में अवशेष राशि का 50 प्रतिशत व्यय 20 मई तक करने का निर्देश दिया। मरम्मति नहीं होने योग्य जलमीनार का सत्यापन के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को 20 मई तक का समय दिया गया। ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति द्वारा निर्मित सभी हैंडवाश यूनिट, सेग्रीगेशन बिन एवं भस्मक का उपयोग हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

संवाददाता : अभिषेक तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.