उपायुक्त मनीष कुमार ने उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

पाकुर : उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छापामारी अभियान प्रतिदिन संचालित किया जाए। विशेष निगरानी टीम गठित कर अवैध भट्टियों को नष्ट किया जाए।एमआरपी से अधिक दर पर बिक्री की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, रैंडम इंस्पेक्शन के माध्यम से कंपोजिट शॉप की नियमित जांच की जाए, उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिले में 33 कंपोजिट शॉप संचालित हैं और 1 सितंबर से इनका संचालन सरकार द्वारा प्राइवेट प्लेयर्स को सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व संग्रहण पर भी अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया, इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन व्यक्तियों पर अभियोग दर्ज है और जो फरार चल रहे हैं, उन्हें शीघ्र पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाए.
रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.