थैलेसीमिया मरीजों के लिए हमेशा करूंगा रक्तदान -जाहरुल शेख

पाकुर : रक्तदान क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाला पाकुड़ कि इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य जाहरुल शेख ने रक्तदान करके समाज के युवाओं क़ो संदेश दिया और कहा जिनके शरीर से खून तैयार नहीं हों रहा है जरा अंदाजा लगाया जाए उस क्या बीतता होगा काफ़ी दयानीय है ग्रामीण क्षेत्र में लोग काफ़ी डरे हुए रहते है खून दान क़ो लेकर इस तरह कि मानसिकता क़ो दूर करने के लिए हर तीन महीने के अंदर रक्तदान सह जागरूकता करता रहूंगा। गुमानी के थाउलेसीमिया पीड़ित तोफिजूल शेख क़ो ओ पॉजिटिव खून की जरूरत पड़ी घर से ही संस्था के सचिव बानिज सेख से संपर्क कर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती किया गया। असहाय जरूरतमंद के साथ साथ कोई है नहीं रक्तदान करने वाला हीमोग्लोबिन 3 पॉइंट्स है पीड़ा क़ो देखते हुए बानिज सेख अपने मित्र जाहरुल से वर्तलाप किया एवं तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए एवं कुछ ही देर में पाकुड़ रक्तदान अधिकोष जाकर 8वीं बार ओ पॉजिटिव रक्तदान किया। परिवार वालों ने संस्था के सभी सदस्य के लिए दुआए की मौक़े पर परवेज आलम कर्मचारी नविन कुमार थे।

रिपोर्टर : पंकज भगत 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.