उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने अवैध परिवहन व सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दिए आवश्यक निर्देश

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई, बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे, बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इस माह जिले में 3 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 3 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम का मुख्य कारण बंगाल से आने वाले टोटो वाहन हैं। इस पर नियंत्रण हेतु चांदपुर चेकपोस्ट पर इन वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही एक माह के भीतर टोटो चालकों को ड्रेस पहनाकर गाड़ियां चलाने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए तथा अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस बार दुर्घटनाओं में कमी आई है, किंतु नवरात्र व दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहन का नौ इंटी मार्ग पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अस्पतालों में स्ट्रेचर एवं अन्य आपात सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे लोगों में जागरूकता आए और गोल्डन ऑवर में घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके, दुर्गापूजा को देखते हुए लगातार वाहन जांच एवं नशा जांच अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि पूजा पंडालों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही उन्होंने प्रतिदिन वाहन जांच करने और सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए.

संवाददाता : अभिषेक तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.