बानिज शेख ने रक्तदान कर युवाओं क़ो दिया संदेश

पाकुड़ : पाकुड़ जिला में पिछले कई वर्षो से इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ख़ासकर रक्तदान, राशन वितरण, आर्थिक मदद के जाने जाते है, झारखण्ड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बहु जिलों मे रक्तदान करते आ रहें है, अबतक 1200 यूनिट प्लस रजिस्ट्रेशन के बाद रक्तदान कर चुके है,पाकुड़ में थैलेसीमिया बच्चों के 24×7 तैयार रहते है एक कॉल के माध्यम से करते है रक्तदान, अंजना के 10 महीने उम्र के राहिल शेख क़ो बी पॉजिटिव खून जरूरत पड़ी उनके पिता बारह कार्य में गया हुआ है, वह से इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार लगाई तुरंत संस्था के सचिव बानिज शेख रक्तदान के लिए तैयार हों गया और पाकुड़ ब्लड बैंक जाकर बी पॉजिटिव 5वीं बार रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मुझे ख़ुशी है की मै किसी मासूम रगो में बहने का मौका मिला, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का क्षती नहीं होती है आपलोग बेझिझक रक्तदान करें अपने समाज, जिला, राज्य व देश के लिए तभी हमारे समाज में जागरूकता होंगी, मौक़े पर कर्मचारी नविन कुमार, पियूष दास, नाजमूल हसन आदि मौजूद रहें है।
रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.