भू-अर्जन कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
पाकुर : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-अर्जन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि रीजेक्टेड भुगतान की सूची शीघ्र प्राप्त करने के लिए एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली जाए, अंचल निरीक्षक लिट्टीपाड़ा को 18 अक्टूबर 2025 तक संरचना संबंधी 3 करोड़ रुपये के वाउचर भुगतान हेतु भेजने का निर्देश, मौजा गोकुलपुर, सोनाजोड़ी एवं शहरकोल का खेसरा पंजी एवं वंशावली प्रतिवेदन 18 अक्टूबर 2025 तक अंचल निरीक्षक पाकुड़ द्वारा भू-अर्जन कार्यालय में समर्पित किया जाए।
अंचल निरीक्षक हिरणपुर/लिट्टीपाड़ा को 18 अक्टूबर 2025 तक अधिकतम वाउचर भेजने और विवादित मामलों की सूचीबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। त्रुटिपूर्ण वाउचर का निराकरण कर पुनः भुगतान हेतु भेजने का भी आदेश दिया गया। पाकुड़ बाईपास से शहरकोल तक पियादापुर रोड के रैयतों को अधिकतम भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अबतक 4.08 करोड़ रूपये रैयतों को भुगतान किया जा चुका हैं, भू-अर्जन कार्यालय द्वारा अब तक 13.53 करोड़ रुपये के वाउचर एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता को भेजे जा चुके हैं, जबकि एनएच 333A हेतु लगभग 9 करोड़ रुपये राशि रैयतों को भुगतान किया जा चुका है। बैठक में जिला भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी देवेंद्र प्रसाद सिंह, जगजीत कुमार भद्र, अमीन मंजूर हुसैन, संबंधित अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप-निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी


No Previous Comments found.