उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई
पाकुड़ : पाकुड़ जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई, जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि कोयला में राजस्व बढा है, वहीं लास्ट वर्ष की अपेक्षा पत्थर डिस्पैच में कमी आया है इसके कारण राजस्व में कमी आया है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस खदान में पत्थर डिस्पैच 50 प्रतिशत से कम है। वैसे लेसी के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की टीम को संयुक्त रूप से कोयला, बालू, पत्थर परिवहन कर रहे वाहनों का जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सघन अभियान को निरंतर जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषी व्यक्तियों, संचालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमों के अनुरूप कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों खनन, पुलिस, परिवहन एवं प्रदूषण नियंत्रण को आपसी तालमेल और त्वरित सूचना आदान- प्रदान के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि खनिज संपदा की सुरक्षा, राजस्व वृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा क सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सभी अपने-अपने चेकनाका का औचक निरीक्षण करेंगे, अवैध कोयला, पत्थर एवं स्टोन का अवैध परिवहन न हो इसका विशेष मानटरिग करने का निर्देश दिया गया। जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को रोकने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों व थानेदारों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी की जाए ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी


No Previous Comments found.