रात्रि में चला संयुक्त वाहन जांच अभियान 19 भारी वाहनों पर की गई कार्रवाई

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देशानुसार गुरुवार की देर रात्रि को जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु विशेष संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया गया,

अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर विजय कुमार एवं खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया, जांच के दौरान पाकुड़ नगर क्षेत्र, कोयला रोड चौक, शिवताला, शहरग्राम चौक, डांगापाड़ा एवं कोयला रोड मार्ग पर परिचालित सभी भारी वाहनों की गहन जांच की गई, इस दौरान वाहनों के माइनिंग चालान, ओवरलोडिंग, तिरपाल की स्थिति, फिटनेस प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। अभियान के क्रम में कुल 30 से 35 भारी वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 19 वाहनों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं, संबंधित वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों से जुर्माने की राशि वसूली की जा रही है, उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्रवाई निरंतर एवं सख्ती से जारी रहेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रात्रिकालीन जांच को नियमित रूप से जारी रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके.

संवाददाता : अभिषेक तिवारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.