उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीएलई कर्मियों के साथ बैठक संपन्न

पाकुड़ : जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायतों पर रोक लगाने एवं आधार पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में सभी वीएलई कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई, बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी वीएलई कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने या किसी अन्य व्यक्ति की पहचान पर गलत आधार पंजीकरण न किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज करने तक की प्रक्रिया शामिल होगी। उपायुक्त ने कहा कि आधार केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन, दस्तावेजों की सघन जांच एवं लाभुकों की पहचान की पुष्टि हर हाल में की जानी चाहिए साथ ही उन्होंने सभी केंद्रों पर पंजीकरण रजिस्टर के अद्यतन रख-रखाव और आधार कार्य से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों के पालन की बात कही, उन्होंने कहा कि आधार नामांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण नियमित रूप से किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

संवाददाता : अभिषेक तिवारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.