मंत्री सुदीव्यू कुमार से आग्रह, नगर भवन,मैरेज हॉल एवं केकेएम कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो: शाहिद इक़बाल

पाकुड़ : नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदीव्यू कुमार सोनू से मंत्री आवास झामुमो पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने मिलकर पाकुड़ नगर परिषद के बिल्डिंग और मैरेज हॉल के निर्माण की मांग करते हुए एक आवेदन दिया यह मांग पाकुड़ की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान कर सकती है।नगर परिषद के लिए आधुनिक बिल्डिंग की आवश्यकता पाकुड़ नगर परिषद के पास एक आधुनिक बिल्डिंग नहीं है, जिससे कार्यालयीन कार्यों में परेशानी होती है।पाकुड़ में एक अच्छे मैरेज हॉल की आवश्यकता है, जहां लोग अपने समारोहों को आराम से आयोजित कर सकें। झामुमो पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा कि पाकुड़ के कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज (KKM कॉलेज) में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) की पढ़ाई सदियों से नहीं है। पाकुड़ के छात्र/छात्राएं बाहर जाकर एमए की पढ़ाई करते है। पाकुड़ में पीजी की पढ़ाई उपलब्ध नहीं है। कॉलेज में विभिन्न विषयों में PG (MA)उर्दू, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, फिलोसोफी, पॉलिटिकल साइंस एमएससी (MSc) फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बॉटनी, ज़ूलॉजी की पढ़ाई हो सके।नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री  सुदीव्यू कुमार सोनू ने आश्वासन दिए कि बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : पंकज भगत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.