हिरणपुर में मनरेगा व आवास योजनाओं का निरीक्षण
हिरणपुर- प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने मनरेगा व विभिन्न आवास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रूथ मुर्मू, कार्मिला टुडू व जेम्स टुडू के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को देखा. निरीक्षण के क्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना में एच-टेका की मरम्मत कराने तथा सघन घेरान के साथ इंटरक्रॉपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश रोजगार सेवक ऋषि मरांडी को दिया. वहीं बीडीओ ने बागवानी सखियों की भूमिका पर जोर देते हुए उनकी सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बागवानी सखियों को योजनाओं से जोड़ने का उद्देश्य बागवानी कार्यों की सफलता सुनिश्चित करना है. इसके लिए जेएसएलपीएस के बीपीएम को बागवानी सखियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद बीडीओ ने फूल मुर्मू, लक्खी सोरेन, मायबिटी हेंब्रम, मुनीमय मुर्मू, होपनमय सोरेन व रानी मुर्मू के अबुआ आवास का निरीक्षण किया और सभी लाभुकों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं सोनामुनी मरांडी, मुनीमय मुर्मू व रानी मुर्मू की दीदी बाड़ी योजना का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान लाभुकों को लगाए गए साग-सब्जियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - सुनील कुमार

No Previous Comments found.