उपायुक्त मनीष कुमार ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की

पाकुर : उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम करने का निर्देश दिया। हिट एंड रन के पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा प्रदान करने के लिए भी कहा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ई-पॉस के माध्यम से निर्गत किये गये चालान की राशि उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामी / चालक के द्वारा जमा नही किया जा रहा है वैसे वाहन स्वामी / चालक को नियम संगत कदम उठाकर बकाया राशि का भुगतान कराने की प्रकिया में तेजी लाई जाय एवं ऐसे वाहन स्वामी / चालक जो बकाया दण्ड की राशि का भुगतान नहीं कर रहे है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर काली सूची में दर्ज करने के साथ अन्य आवश्यक कार्रवाई करने की प्रकिया में तेजी लाई जाय, जिला अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों से पुनः समन्वय स्थापित करे तथा उनके कार्यालय में अगर कोई सरकारी वाहन उपलब्ध है जो चलने की स्थिति में नही है वैसे वाहनों की सूची एवं वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज को जिला परिवहन कार्यालय पाकुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें, ताकि संबंधित वाहन की निलामी कराने की प्रकिया में तेजी लाई जा सके, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि प्रतिदिन सघन वाहन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत सभी सड़क मार्गो पर परिचालित होने वाले ट्रक, हाईवा, ट्रेक्टर एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों पर परिवहन विभाग के नियमानुसार अतिरिक्त रूप से किसी प्रकार लोहा एंगल, पटरा एवं अन्य लगा नही होना चाहिये। नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा ऐसा वाहन परिवहन करने वाले वाहन स्वामी एवं चालकों के उपर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए, सड़क किनारे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टो-व्हीक्ल से टो करके संबंधित थाना को सुपूर्द करने के साथ नियम संगत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

रिपोर्टर  : अभिषेक तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.