पिता ने, लापता लड़की की थाने की शिकायत पुलिस ने 4 घंटों मे किया बरामद

पाकुड़ : सदर प्रखंड अंतर्गत मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले निरूलाल तुरी, पिता- गौरचंद तुरी, सा०- बरहाबाद, थाना- मालपहाड़ी (ओ० पी०), जिला- पाकुड़ , अपने पुत्री प्रतिमा कुमारी जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष की लापता होने से संबंधित आवेदन मालपहाड़ी थाना को दिया आवेदन पाते ही मालपहाड़ी ओपी थाना की पुलिस एक्शन मोड में आ गई और छानबीन में जुट गई, और आखिरकार महज चार घंटों में उक्त लड़की को बंगाल के तारापीठ के एक होटल से बरामद कर लिया। उक्त लड़की को सकुशल उसके माता-पिता को सही सलामत सौपा दिया गया। इस ताबड़ तोड़ कार्यवाही से मालपहाड़ी थाना की पुलिस की वाहवाही पूरे इलाके में हो रही है। जांच में यह पता चला कि लड़की खुद अपनी मर्जी से रामपुरहाट के तारापीठ मंदिर पूजा करने गई थी।

रिपोर्टर : पंकज भगत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.