धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रशासन गांव पहुंच कर लोगों को दे रहे लाभ

पाकुड़ : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में राजस्व, चिकित्सा शिविर, मनरेगा जॉब कार्ड, डिमांड शिविर, आधार शिविर, पेंशन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पीएम किसान योजना सहित अन्य विभागों का शिविर लगाया गया। पाकुड़ प्रखंड के कोलाजोड़ा पंचायत में, हिरणपुर प्रखंड के धोवाडांगा पंचायत के पाडेरकोला धुमकुड़िया भवन में, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी पंचायत में, पाकुड़िया प्रखंड के फुलझिंझरी एवं गणपुरा पंचायत में, महेशपुर प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत एवं पथरिया पंचायत में एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिंगारसी पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी तरह की योजना लाभ से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन के इस तरह के आयोजन से ग्रामीण खुश हैं क्योंकि उन्हें उनके गांव में शिविर लगाकर योजना लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। लोग स्वास्थ्य जांच में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.