औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पाकुड़ : पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूकता लाने और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने हेतु अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी ऑडिट एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सोनाजोड़ी स्थित औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव के उपाय, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग तथा सुरक्षित निकासी की प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया गया, अभियान के दौरान संबंधित संस्थानों के कर्मचारियों एवं छात्रों को आग से बचाव के प्राथमिक उपाय, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और आपातकालीन प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई, जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि ऐसे सभी सार्वजनिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठान अग्नि सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें और किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में सजग एवं सक्षम रहें.

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.