आयुष जांच शिविर में 113 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच.

पाकुड़  : प्रखंड के कोर्ट परिसर, लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के बड़ाघघरी एवं सावलापुर में आयुष विभाग की ओर से मंगलवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 113 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया, डॉ अबुतालिब शेख, डॉ सौरभ विश्वास, डॉ मो अफरोज आलम, डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निःशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई, वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई.

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.