अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवहन पर करें प्रभावी कार्रवाई: उपायुक्त

पाकुड़ : पाकुड़ समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई, पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली। बैठक में जानकारी दी गई कि जून से जुलाई माह में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के मामलों में 6 एफआईआर दर्ज कराते हुए 12 वाहन जप्त किए गए। उपायुक्त द्वारा खनन टास्क फोर्स को कार्रवाई तेज किए जाने का निर्देश दिया गया। ओवरलोड वाहनों पर भी नियमसंगत कार्रवाई तथा फर्जी खनिज चालान के जांच करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्रवाई परिणात्मक के साथ-साथ गुणात्मक हो, सीओ एवं थाना प्रभारी अवैध खनिज कारोबारियों पर नकेल कसें, टास्क फोर्स के सभी सदस्य संयुक्त रूप से अवैध कारोबारियों पर सटीक कार्रवाई करें। बैठक में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न चेकपोस्टों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और चेक पोस्टों को सतत रूप से क्रियाशील एवं प्रभावी बनाए रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
अवैध गतिविधियों पर अपनाएं जीरो टॉलरेंस: पुलिस अधीक्षक
पाकुड़ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी द्वारा संबंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में अवैध खनन न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने ने सभी थाना प्रभारियों को चेकपोस्ट का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कहा कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए, इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ, पाकुड़ एवं महेशपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, खनन निरीक्षक सुबोध कुमार, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.