पंचायत सचिवालय भवन एवं पंचायत स्तरीय योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक संपन्न.

पाकुड़ : प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में पाकुड़ प्रखंड सभागार भवन में पंचायत सहायकों एवं पंचायत सचिवों की बैठक आहूत की गई, बैठक में पंचायत सचिवालय भवन की स्थिति एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत सचिवालय भवनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा अभिलेखों और आवश्यक सुविधाओं को अद्यतन रखा जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन ही ग्रामीण विकास की गति को तेज कर सकता है। सभी पंचायत सचिवों एवं सहायकों को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें और कार्यस्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को समय पर सेवाएँ उपलब्ध हो सकें, बैठक में पंचायत सचिवालय की बुनियादी संरचना, जनसेवा केंद्र के संचालन, योजना लाभार्थियों की सूची के अद्यतन और पारदर्शिता के उपायों पर भी चर्चा की गई, उपरोक्त बैठक में प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री तेतु राय, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद के श्री आनंद प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थें.

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.