उपायुक्त ने किया कालाजार जिला टास्क फोर्स की बैठक की.

पाकुड़ :  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की निगरानी को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की। पूर्व के वर्षों से लगातार जिले में कालाजार मरीजों की संख्या में कमी आयी है। जिले में आइआरएस एक्टिविटी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी 25 अगस्त को चलाया जाएगा। इसके लिए टीम गठित कर ली गई है। टीम को छिड़काव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार के मामलों को गंभीरता से मानीटरिंग करने को सम्बंधित अधिकारियों को कहा। पीकेडीएल मरीजों का संपूर्ण इलाज हो इसे सुनिश्चित करें, कालाजार मरीजों की गंभीरता से मानिटरिंग करें, कोशिश करें कि कोई छिपा हुआ मामला नहीं रहे, कालाजार प्रभावित गांवों में छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कालाजार से प्रभावित गांवों में मच्छरदानी वितरण करने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि मच्छरदानी को किस तरह से लगाना है लोगों को जरूर बताएं, उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कीटनाशी छिड़काव अभियानों को गंभीरता से मानीटरिंग करने का निर्देश दिया ताकि छिड़काव के दौरान कोई भी बंद घर को या आंशिक रूप से छिड़काव कर छोड़ा ना जाए।इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि 24 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 20-20 यूनिट ब्लड संग्रह करने का लक्ष्य दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ जिले को कालाजार मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को लेकर सिविल सर्जन ने बताया की जिले में 15 को शुरू होगा तथा 19 को मॉपअप राउंड होगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाकर जिले के एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। साथ ही सभी स्कूलों एवं समाज कल्याण को पूर्ण सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया, मौके पर सिविल सर्जन डॉ० सुरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे.

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.