उपायुक्त मनीष कुमार ने 14 सितंबर को होने वाले हिंदी दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की.

पाकुड़ : उपायुक्त ने बताया कि 14 सितम्बर, हिंदी दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में क्विज प्रतियोगिता होगी और स्वास्थ्य शिविर भी लगेंगे, उपायुक्त ने कर्मियों से सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को ज्ञान देने का अनुरोध किया और कहा कि ऐसे कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 24 सितंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेने हेतु सभी कर्मियों को प्रेरित किया गया। रक्तदान एक महत्वपूर्ण और नेक कार्य है जो दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करता है। उन्होंने सभी को कार्यालय साफ रखने और आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं भी दीं, बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी व सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.