बिजली में आयेगा सुधार, पावर कट से मिलेगी राहत.

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता मे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं त्योहारों के मद्देनज़र निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई, उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दुर्गापूजा से पूर्व बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाए, किसी भी क्षेत्र में अनावश्यक लाइन कटिंग नहीं होनी चाहिए, बिजली की कमी की स्थिति में क्रशर का कनेक्शन काटने को प्राथमिकता दें। दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरती जाए। सभी नए कनेक्शनों एवं अस्थायी तार जोड़ने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। दुर्गापूजा के लिए एनओसी निर्गत करने की प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। साथ ही उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि आरडीएस एवं मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना (एमजेयूवाइ) के अंतर्गत छूटे हुए सभी घरों में शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं।प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत ईएसडी पाकुड़ क्षेत्र में चालू माह के भीतर निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप न्यूनतम कनेक्शन सुनिश्चित किए जाएं। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता को त्योहारों के दौरान सुचारू बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.