दुर्गापूजा को लेकर अग्निशामक पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पंडालों का किया गया निरीक्षण.

पाकुड़ - दुर्गापूजा पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अग्निशामक विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पाकुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, सद्भावना दुर्गापूजा पंडाल, बैंक कॉलोनी दुर्गापूजा समिति एवं सरस्वती दुर्गा पूजा समिति के पंडालों का दौरा किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों के समक्ष अग्निशमन पदाधिकारियों ने आग से बचाव एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। आयोजकों को पंडाल परिसर में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, विद्युत कनेक्शन की सुरक्षा, आपातकालीन निकासी मार्ग तथा सजावट में अग्निरोधक सामग्री के प्रयोग को सुनिश्चित करने की सलाह दी गई, अग्निशामक पदाधिकारी अजय कुमार ने अपील किया कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत नजदीकी अग्निशमन केंद्र अथवा थाना को उपलब्ध कराएं.

संवाददाता - अभिषेक तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.