स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत “अपना पानी टैंक साफ़ करे” अभियान

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर पाकुड़ जिले के सभी ग्रामों में “अपना पानी टैंक साफ करे” अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अपने तथा ग्राम स्तर पर निर्मित जलमीनारों के पानी टैंकों की नियमित सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को पानी टैंकों की सफाई और रखरखाव के लिए तकनीकी सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही, स्वच्छ पेयजल के महत्व पर चर्चा कर जागरूकता बढ़ाई गई। इस पहल से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में वृद्धि, जल जनित बीमारियों की रोकथाम और समुदाय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता में सुधार हुआ। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें और अपने समुदाय को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में योगदान दें। “अपना पानी टैंक साफ़ करे” अभियान में भाग लेकर हम अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.