उपायुक्त ने जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश.

पाकुड़ - उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षात्मक बैठक की, बैठक में उन्होंने विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण की स्थिति, विद्यालयों में खाद्यान्न की प्रत्येक माह समय पर उपलब्धता तथा छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने से संबंधित विषयों की समीक्षा की। उपायुक्त ने बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। साथ ही मिड-डे-मील की निगरानी एवं प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा, उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्टूबर माह से सभी विभागों का पूरा फोकस परिणामोन्मुखी कार्यों पर रहना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्य का प्रतिफल दिखना आवश्यक है और परिणाम से किसी भी स्तर पर समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मॉडल के तहत जिले के चुनिंदा विद्यालयों को सीबीएसई से संबद्ध किया जा रहा है। उपस्थिति में सुधार पर बल देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूची नियमित रूप से तैयार की जाए तथा आवश्यकतानुसार नाम कटौती भी की जाए, उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उभर रही यूनिक सक्सेस स्टोरी को चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके तहत 50 उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत व्यापक जागरूकता चलाने पर बल दिया और कहा कि यह अभियान जनजागरूकता एवं सामाजिक भागीदारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कार्यकुशलता एवं सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की अपील की, बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संवाददाता - अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.