500 लाभुकों के अबुआ आवास योजना का हुआ गृह प्रवेश.

पाकुड़ - उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर गाँव और हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत में कराया गृह प्रवेश, अबुआ आवास योजना से गरीबों का पूरा हो रहा है पक्के घर का सपना, लाभुकों को प्रेशर कुकर एवं शॉल भेंट कर किया गया सम्मानित, पाकुड़ जिले में अबुआ दिवस के अवसर पर 500 लाभुकों का अबुआ आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड, पाकुड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू तथा हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया, लाभुकों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले कच्चे मकान में किसी तरह जीवन गुजर-बसर करते थे, लेकिन अब सरकार की मदद से पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है।
योजनाओं का उठायें लाभ : उपायुक्त
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि "लगातार छठे महीने जिले में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश का आयोजन किया जा रहा है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है कि झारखंड के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान मिले। जिन लाभुकों को राशि प्राप्त हुई है, वे जल्द से जल्द अपना आवास निर्माण पूर्ण करें, यदि सभी लाभुक तेजी से कार्य करेंगे तो अगले वर्ष तक जिले में सभी आवासों का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से लाभुकों को तीन कमरों वाले पक्के मकान के साथ शौचालय और नल से जल योजना का लाभ भी मिल रहा है। कार्यक्रम में गोकुलपुर पंचायत के लाभुक मकलू टुडू एवं सुंदरपुर पंचायत की लाभुक रेया रानी मंडल के नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश भी कराया गया। उपायुक्त ने कहा कि ये आवास मॉडल के रूप में अन्य लाभुकों के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे।
जिले के सभी प्रखंडों में हुआ आयोजन
अबुआ दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। कुल 500 लाभुकों को इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान उपलब्ध कराया गया। जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे।
संवाददाता - अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.