उपायुक्त ने पाकुड़ प्रखंड में मतदाता सूची मैपिंग कार्य का लिया जायजा.
पाकुड़ - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने आज पाकुड़ प्रखंड का भ्रमण कर मतदाता सूची मैपिंग कार्य की प्रगति का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन एवं सटीक होना लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता विवरण का सत्यापन सुनिश्चित करें, सभी बीएलओ आज ही “A कैटेगरी” के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाता का मैपिंग कार्य पूर्ण करें, आज 30 प्रतिशत मैपिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मौके पर कार्य की वास्तविक स्थिति देखी और उपस्थित पदाधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाए, निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित थे.
संवाददाता - अभिषेक तिवारी


No Previous Comments found.